lock-down-will-open-in-delhi-in-a-phased-manner-from-monday-with-factory-and-construction-business
lock-down-will-open-in-delhi-in-a-phased-manner-from-monday-with-factory-and-construction-business 
दिल्ली

फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन व्यवसाय के साथ दिल्ली में सोमवार से चरणबद्ध तरीके से खुलेगा लॉक डाउन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली,28 मई ( हि. स.)। दिल्ली में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा कर दी गई है। शुक्रवार को डिजिटल प्रेस वार्ता में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आने वाले सोमवार से लॉकडाउन के नियमों में बदलाव किए जायेगे। हम लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करेंगे। क्योंकि एक साथ अचानक लॉकडाउन खत्म करना सभी मेहनत पर पानी फेर सकता है।' ऐसा देखने में आ रहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। जिसको देखते हुए लॉक डाउन धीरे धीरे खत्म करने की दिशा में सरकार फैसला ले रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर लगभग 1.5 प्रतिशत रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को धीरे धीरे अनलॉक करने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है । पहले चरण में सरकार ने फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय से जुड़े उपक्रमों को खोलने का प्लान बनाया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इस तरह के कार्यों में विशेष तौर पर देश का सबसे निचला तबका जुड़ा रहता है। इस वजह से सरकार को उन लोगों का विशेष ख्याल है। जिसको देखते हुए अभी सिर्फ बाउंड्री के अंदर चल रहे निर्माण कार्य को भी 1 जून से अनुमति दी जाएगी। वहीं बंद एरिया के भीतर प्रोडक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स का भी संचालन हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने अंत में दिल्ली वासियों को हिदायत देते हुए कहा कि 'हमें ये याद रखने की जरूरत है कि कोरोना कम हुआ है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए हम दिल्ली को धीरे धीरे खोलेंगे। लेकिन अगर फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो हमे फिर से कुछ कठोर कदम उठाने पड़ सकते हैं। इस लिए आवश्यक है कि जिसको जरूरत न हो वो घरों से बाहर न निकले। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक