less-delhi-but-center-is-giving-more-oxygen-to-other-states-than-demand-aap
less-delhi-but-center-is-giving-more-oxygen-to-other-states-than-demand-aap 
दिल्ली

दिल्ली को कम लेकिन दूसरे राज्यों को केंद्र दे रहा है मांग से भी ज्यादा ऑक्सीजन: आप

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि. स.)।आम आदमी पार्टी(आप) ने केंद्र सरकार से एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी को मिल रहे ऑक्सीजन के कोटे को बढ़ाने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार दूसरे कुछ राज्यों को उनके मांगे गए कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन दे रही है। लेकिन दिल्ली को वो उनके कोटे से भी कम ऑक्सीजन मुहैया करवा रही है। पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने एक आकड़ा शेयर करते हुए लिखा कि 'दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू बेड और नॉन आईसीयू बेड को प्रति मिनट कितना लीटर ऑक्सीजन चाहिए। अगर इसको जोड़ा जाए तो दिल्ली को 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि 'ये नियम हमारे बनाये हुए नहीं हैं। हम केंद्र सरकार के जारी किये गए आंकड़ों के आधार पर अपनी मांग कर रहे हैं। पार्टी का आरोप है केंद्र सरकार महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को उनकी मांग से भी ज्यादा ऑक्सीजन दे रही है लेकिन दिल्ली के विषय में वो पता नहीं क्यों ऐसा तरीका अपना रही हैं।' हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक