दिल्ली के सबसे बड़े  अस्पताल एलएनजेपी में कोविड से कल कोई मौत नहीं हुई : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एलएनजेपी में कोविड से कल कोई मौत नहीं हुई : अरविंद केजरीवाल 
दिल्ली

दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एलएनजेपी में कोविड से कल कोई मौत नहीं हुई : अरविंद केजरीवाल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि. स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अब दिल्ली में कमजोर पड़ता दिख रहा है। दिन-प्रतिदिन जहां इसके मरीजों की संख्या में कमी आती जा रही है, वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा भी अब घटने लगा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम को ट्वीट कर बताया कि सोमवार को राजधानी के सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में कोई मौत नहीं हुई। इस बीच, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से लापरवाही नहीं बरतने का आग्रह किया और सभी आवश्यक सावधानी बरतने को कहा। केजरीवाल ने दावा किया कि शहर के महामारी प्रबंधन मॉडल पर दुनिया भर में चर्चा हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि अभी हमें कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और अन्य सभी एहतियाती उपाय आगे भी सुनिश्चित करने होंगे। केजरीवाल ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की है कि दिल्ली कोरोना को काबू करने में कामयाब रही है और उसे दूसरे राज्यों की तरह फिर से लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब देश और दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड- 19 से ठीक होकर बाहर आने वाले लोगों का प्रतिशत 88 तक पहुंच गया है और टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले लोगों का अनुपात भी जून के 35 से घटकर वर्तमान में पांच प्रतिशत रह गया है। उन्होंने कहा कि जून के मुकाबले इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा भी कम हुआ है। दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 132275 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1056 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में आज कोरोना से 28 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3881 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1135 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 117507 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 10887 अभी एक्टीव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 715 है। वहीं दिल्ली में 6219 लोगों को होमेआईसोलेसन में रखा गया है। वहीं दिल्ली में 976827 लोगों की अबतक कोरोना जांच हुई है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in