kejriwal-is-responsible-for-lack-of-oxygen-and-mismanagement-shastri
kejriwal-is-responsible-for-lack-of-oxygen-and-mismanagement-shastri 
दिल्ली

ऑक्सीजन की कमी और कुप्रबंधन के लिए केजरीवाल हैं जिम्मेदार : शास्त्री

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 07 (हि. स. )। कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री ने दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन की कमी और कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शास्त्री ने शुक्रवार को वर्चुवल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कोविड महामारी की चौथी लहर में राष्ट्रीय राजधानी को लाचार बना दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बिस्तर नहीं है ऑक्सीजन की कमी है। ऐसे में लोग कहां जाए। क्योंकि सरकार तो दिल्ली की जनता के मदद के नाम पर सिर्फ बयानबाजी कर रही है। शास्त्री ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जरूरी योजना और समन्वय की कमी के कारण ऑक्सीजन संकट को दूर करने में विफल रहे है। उन्होंने अपनी सरकार की विफलताओं और अक्षमताओं को छुपाने के लिए बार-बार झूठ का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि समनव्य, सूचना, प्रबंधन, बुनियादी ढांचे की कमी इसके प्रमुख वजह है लेकिन इस मुद्दे पर केजरीवाल कुछ नहीं कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष