kejriwal-in-the-practice-of-doing-haryana-on-the-pretext-of-mahapanchayat
kejriwal-in-the-practice-of-doing-haryana-on-the-pretext-of-mahapanchayat 
दिल्ली

महापंचायत के बहाने हरियाणा साधने की जुगत में केजरीवाल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा की जींद में होने वाली महापंचायत में किसानों को संबोधित करने वाले हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आने वाली 4 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों को संबोधित करेगें। गुप्ता ने आगे कहा कि ‘किसान संघर्ष की आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री जींद महापंचायत में आ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया उनके ऊपर वॉटर कैनन व आँसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री मोदी संसद में कहते है एमएसपी रहेगी लेकिन लिखित में देने को तैयार नहीं है’ उल्लेखनीय है कि इन दिनों आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली के बाहर पैर पसारने में लगी हुई है। इसके मद्देनजर पार्टी ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में अपने प्रमुख सांसदों इसकी जिम्मेदारी दे रखी है। यही कारण है कि पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने हरियाणा में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक