kejriwal-government-not-serious-on-corona-infection-chaudhary-anil
kejriwal-government-not-serious-on-corona-infection-chaudhary-anil 
दिल्ली

कोरोना संक्रमण पर गंभीर नहीं केजरीवाल सरकार : चौधरी अनिल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार को गंभीरता दिखाने की जरूरत है। चौधरी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में जिस तरह लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं वो चिंताजनक है। यहां डॉक्टरों सहित स्वास्थ्यकर्मी भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली एम्स और गंगराम हॉस्पिटल में जिस तरह से डॉक्टरों के कोरोना संक्रमण का मामला आया है वो दुखद है। चौधरी ने कहा कि दिल्ली में वैसे ही डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है ऐसे में अगर कोरोना योद्धा ही संक्रमित हो जाएंगे तो क्या होगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को डॉक्टरों के रहने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे उनके परिवार कोरोना संक्रमित न होने पाएं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की असंवेदनशीलता के चलते कोविड ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों नर्सो के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण उनके परिवारों के सदस्यों को संक्रमण का खतरा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में एम्स के 50 स्वास्थ्य कर्मचारी और गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष