kejriwal-congratulates-scientists-on-successful-test-of-agni-prime
kejriwal-congratulates-scientists-on-successful-test-of-agni-prime 
दिल्ली

अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण पर केजरीवाल ने वैज्ञानिकों को बधाई दी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 जून (हि. स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण पर देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत की अग्नि सीरीज की नई एवं अत्याधुनिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ के सफल परीक्षण की सभी देशवासियों और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों को बधाई।' डीआरडीओ ने सोमवार को ओडिशा के बालासोर में मौजूद डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वीप के पास से ‘अग्नि प्राइम’ का सफल परीक्षण किया है। अग्नि प्राइम या अग्नि पी मिसाइल अग्नि क्लास की ही न्यू जेनरेशन वाली एडवांस मिसाइल है। इसकी रेंज एक से दो हजार किलोमीटर के बीच है। यह बैलिस्टिक मिसाइल न्यूक्लियर बम को लेकर जाने में सक्षम है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक