kejriwal-arrives-at-the-home-of-dr-anas-who-lost-his-life-while-on-duty-gave-a-check-of-one-crore-to-the-family
kejriwal-arrives-at-the-home-of-dr-anas-who-lost-his-life-while-on-duty-gave-a-check-of-one-crore-to-the-family 
दिल्ली

ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले डॉ अनस के घर पहुंचे केजरीवाल ,परिवार को दिया एक करोड़ का चेक

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 मई (हि. स.)। दिल्ली सरकार इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी में उन लोगों की आर्थिक मदद में जुटी है जो कोरोना काल में नौकरी करते हुए कोरोना संक्रमित हुए और उनकी मृत्यु हो गई। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डॉ अनस मुजाहिद के घर पहुंचे। 26 वर्ष के डॉ अनस दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में तैनात थे। यहां वे लोगों का इलाज करते करते खुद कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके चलते हाल ही में उनका कोरोना से निधन हो गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उनके परिजनों से मिलकर एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। डॉ अनस के पिता ने मुख्यमंत्री से कहा कि लोगों की सेवा करते हुए मेरे बेटे का निधन हुआ है। मैं आशा करता हूँ कि मेरे दूसरे बेटे भी राष्ट्र की सेवा के लिए आगे आएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बीते कई दिनों से कोरोना योद्धा के परिवार जनों को सरकार की तरफ से निर्धारित सहायता राशि देने में जुटे हुए हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाले शिक्षक शिवजी मिश्रा के परिवार से मुलाकात कर एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपी थी। वहीं शुक्रवार को उन्होंने कोरोना योद्धा नितिन तंवर के घर पहुंचकर उनके परिवार से मिलकर उन्हें सहायता राशि दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक