jewelry-id39s-facebook-id-and-account-tampered
jewelry-id39s-facebook-id-and-account-tampered 
दिल्ली

जूलरी कारोबारी की फेसबुक आईडी और अकाउंट से छेड़छाड़

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के मॉडल टाउन इलाके में एक जूलरी कारोबारी की फेसबुक आईडी और अकाउंट से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक कमेंट लिखे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अशोक बमलावा कारोबारी अपने परिवार के साथ ओल्ड गुप्ता कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बयान दिया कि, इनकी फेसबुक आईडी से फोटो लेकर और नाम बदलकर इनकी इमेज को खराब करने की कोशिश हुई है। इनका दावा है कि फेसबुक अकाउंट लगभग 10 साल पुराना है। जिसमें इनकी फोटो और नाम लिखा हुआ है। चूंकि इनका गोल्ड जूलरी का का कारोबार है। ऐसे में इनके मित्रों से वट्सएप मैसेज के जरिए मालूम हुआ कि किसी ने प्रोफाइल फोटो बदल कर एक फेक अकाउंट बना दिया है। उस अकाउंट से इनके बारे में आपत्तिजनक भाषा लिखते हुए बदनाम किया गया है। जिससे कि कारोबारी सर्किल में इमेज खराब हो रही है। यही कारण है कि बिजनेस को भी धक्का लगा है। इनके फेसबुक प्रोफाइल के साथ छेडछाड की गई है। जो मैसेज लिखे गये हैं उसमे इनके बारे में लिखा गया है कि इन्हें पैसे देने हैं। जब कि कारोबारी का कहना है कि उसने किसी को न पैसे लेने हैं और न देने हैं। फिलहाल मॉडल टाउन पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी