if-not-provided-beds-even-if-available-strict-action-will-be-taken-against-hospitals-kejriwal
if-not-provided-beds-even-if-available-strict-action-will-be-taken-against-hospitals-kejriwal 
दिल्ली

उपलब्ध होने पर भी नहीं दिए बेड तो अस्पतालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: केजरीवाल

Raftaar Desk - P2

17/04/2021 नई दिल्ली, 17 अप्रैल(हि.स.)। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अस्पतालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेड की सही जानकारी देने के आदेश दिए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों के साथ चल रही बैठक के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 'बेड की उपलब्ध होते हुए भी अगर किसी भी अस्पताल ने किसी मरीज को बेड देने से मना किया, तो उस अस्पताल पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।' दिल्ली सरकार ने एक लिंक जारी किया है। जिसपर कोरोना अस्पतालों में बेड की उपलब्धता देखी जा सकती है। समय-समय पर अपडेट होने वाले इस लिंक के माध्यम से ये भी देखा जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना के कितने बेड खाली हैं और कितने भरे हैं। दिल्ली में कोरना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना ने दिल्ली में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शुक्रवार को आये आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,486 नए केस सामने आए। इसके अलावा 141 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़ा अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक