गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा राजौडी गार्डन में अब सैनिटइजर टनल से गुजरने के बाद ही श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा राजौडी गार्डन में अब सैनिटइजर टनल से गुजरने के बाद ही श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश 
दिल्ली

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा राजौडी गार्डन में अब सैनिटइजर टनल से गुजरने के बाद ही श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। कोरोना से श्रद्धालुओं को बचाने के मद्देनजर गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा राजौडी गार्डन में कमेटी ने सैनिटइजर टनल लगाने का निर्णय किया है। सैनेटाईज टनल लगने के बाद आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सैनिटाइजिंग करने के बाद ही गुरुद्वार के अंदर प्रवेश दिया जा सकेगा। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन जो कि दिल्ली की बड़ी सिंह सभाओं में से एक है और यह एकमात्र सिंह सभा है जो कि लॉकडाउन के समय में भी संगतों के दर्शनों के लिए खुला रहा। गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि गुरुद्वारा साहिब में लॉकडाउन के शुरुआत से ही संगतों को घर पर रहकर गुरबाणी कीर्तन सुनने की अपील की गई, पर फिर भी जो संगत यां फिर सेवादार गुरुद्वारा साहिब आते उन्हें पूरी तरह से सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उनके शरीर का तापमान चेक करके, हाथों को सैनेटाईज करने के पश्चात ही गुरुद्वारा साहिब के भीतर प्रवेश करवाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि संगतों के सहयोग से अब गुरुद्वारा साहिब के मेन गेट पर एक टनल लगाई गई है जिसमें पूरी तरह से सैनेटाईज होकर ही श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हो सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in