government-should-first-solve-the-issues-of-students-neeraj-kundan
government-should-first-solve-the-issues-of-students-neeraj-kundan 
दिल्ली

सरकार पहले छात्रों के मुद्दों का करे समाधान: नीरज कुंदन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने टीके के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने वाले बैनर लगाने के यूजीसी के आदेश की निंदा की और सवाल खड़े किए। एनएसयूआई ने पूछा है कि 'प्रधानमंत्री का धन्यवाद किस लिए? एनएसयूआई पहले भी कई अवसरों पर यह मांग कर चुकी है कि केंद्र सरकार को सबसे पहले वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को प्राथमिकता देनी चाहिए। ताकि शैक्षणिक संस्थान शारीरिक रूप से खुल सके। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने 'पोस्टर-राजनीति' का मुखर विरोध किया है। नीरज कुंदन ने पहले छात्रों के मुद्दों का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ‘हमारे देश में महामारी को आए 2 साल हो गए हैं लेकिन केन्द्र सरकार ने केवल अपनी छवि के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने केन्द्र सरकार से छात्रों के सभी मुद्दों को संबोधित करने और छात्रों के कल्याण के लिए पैसा खर्च करने की आवश्यकता पर जोर देने का अनुरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक