Different style of protest against farmers on Lohri
Different style of protest against farmers on Lohri 
दिल्ली

लोहड़ी पर किसानों के विरोध का दिखा अलग अंदाज

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन का आज 49वां दिन है। बुधवार को दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर विरोध की एक नई तस्वीर सामने आई है। कड़ाके की ठंड में आंदोलनकारी युवक ने अर्धनग्न होकर सरकार के कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। बुधवार को लोहड़ी के अवसर पर इन्होंने विरोध का यह नया तरीका अपनाया है। वहीं बहादुरगढ़ की तरफ से टिकरी बॉर्डर पर किसान बैठे हुए हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली की तरफ से मुंडका पर जवान तैनात हैं, बीच में पूरी तरीके से बैरिकेडिंग करके रास्ते को 27 नवंबर से ही बंद कर दिया गया है। आंदोलन कर रहे बुजुर्ग किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल के लिए कृषि बिल पर रोक लगाई है और एक कमेटी का भी गठन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in