कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार  
दिल्ली

सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना समय की मांग : कन्हैया कुमार

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को कहा कि सामाजिक, आर्थिक और जाति के आधार पर जनगणना समय की मांग है। केन्द्र सरकार को इस मुद्दे पर पहल करने की जरूरत है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति के आधार पर जनगणना की मांग की है। इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार को ध्यान देना चाहिए। यह लोगों के हितों से जुड़ा मामला है।

सामाजिक न्याय के लिए जाति आधारित जनगणना जरूरी

आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर तरह के आंकड़ों को छुपाना चाहती है। ऐसा करना देश हित में नहीं है। कांग्रेस केन्द्र सरकार के इस रवैये का विरोध करती है। उल्लेखनीय है कि जातीय जनगणना कराए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि सामाजिक न्याय के लिए जाति आधारित जनगणना जरूरी है।