delhi-government-will-give-one-crore-to-ib-employee-ankit-sharma39s-family
delhi-government-will-give-one-crore-to-ib-employee-ankit-sharma39s-family 
दिल्ली

आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ देगी दिल्ली सरकार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के दौरान जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को दिल्ली सरकार नौकरी देगी। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में शुक्रवार को शाम को दिल्ली सरकार की बैठक हुई जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वर्ष 2020 में हुए दंगों के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि सौंपी थी। इसके साथ ही, अंकित शर्मा के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा भी किया था। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दिल्ली में हुए दंगा के दौरान भजनपुरा इलाके में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा को भीड़ ने घेर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी। इस घटना के खिलाफ कुल 755 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। दंगे से जुड़े 400 मामलों में अब तक 1818 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 137 आरोपियों की पहचान एफआरएस के जरिए की गयी और आपराधिक रिकॉर्ड का मिलान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक