Corona vaccine delivered from Indira Gandhi airport to hospital in 52 minutes, police built green corridor
Corona vaccine delivered from Indira Gandhi airport to hospital in 52 minutes, police built green corridor 
दिल्ली

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अस्पताल तक 52 मिनट में पहुंचाई कोरोना वैक्सीन, पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोरोना वैक्सीन को जल्द से जल्द उसके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया। पुलिस के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से दो ट्रकों में कोरोना वैक्सीन भरकर रवाना की गई, जिनके आगे दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन चल रही थी। एयरपोर्ट से रवाना किए गए दोनों ट्रक में से एक ट्रक दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भेजा गया, जबकि दूसरा ट्रक हरियाणा के करनाल में भेजा गया। इस पूरी प्रक्रिया को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की देखरेख में कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव के नोडल ऑफिसर मुक्तेश चंद्र के कोआर्डिनेशन से पूरा किया गया। दिल्ली ट्रैफिक के ज्वाइंट कमिश्नर मनीष अग्रवाल के अनुसार, दिल्ली पुलिस द्वारा इस ग्रीन कॉरिडोर की मदद से 40 किलोमीटर का रास्ता मात्र 52 मिनट में तय किया गया। ऐसे पहुंचाया वैक्सीन को पुलिस के अनुसार, ये वैक्सीन हवाई अड्डे से लेकर अस्पताल तक दो पीसीआर वैन और एक पायलट की सुरक्षा में पहुंचाई गई। इसके अलावा कंटेनर के साथ दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद थें। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in