corona-infection-lowest-in-delhi-satyendra-jain
corona-infection-lowest-in-delhi-satyendra-jain 
दिल्ली

दिल्ली में कोरोना संक्रमण सबसे कम: सत्येन्द्र जैन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए राजधानी दिल्ली ने भी तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सत्येंद्र जैन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली में कोरोना दोबारा न फैले इसके लिए आवश्यक पाबंदिया भी लगाई जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर सत्येंद्र जैन का कहना है ‘दिल्ली के अंदर बढ़ रहे कोरोना के नए मरीजों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अन्दर कोरोना संक्रमण का दर 0.66 प्रतिशत है जो देश की कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की तुलना में कम है।’ सत्येन्द्र जैन ने बताया की कल पूरे दिल्ली के अंदर 536 कोरोनावायरस के मामले मिले जिसमें संक्रमण का दर 0.66 प्रतिशत था। बढ़ते संक्रमण के समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिदिन लगातार 80 हजार से भी ज्यादा टेस्टिंग कर रही है । दिल्ली के अन्दर यह संक्रमण दर पिछले दो-तीन महीने में लगातार एक प्रतिशत से नीचे ही रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले का उदाहरण देते हुए मंत्री ने कहा ‘दिल्ली में यह संक्रमण दर बहुत कम है और सरकार इस पर पूरी निगरानी बनाए रखी है । दिल्ली सरकार हर समस्या के निपटने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं और साथ ही हर समस्या से निपटने के लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार भी है।' हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक