commissioner-took-a-meeting-to-take-stock-of-crime-and-law-and-order
commissioner-took-a-meeting-to-take-stock-of-crime-and-law-and-order 
दिल्ली

अपराध और कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कमिश्नर ने ली बैठक

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने शनिवार को अपराध और कानून-व्यवस्था का जाएजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से किसान आंदोलन से जुड़े बॉर्डरों पर दिल्ली पुलिस के अरेंजमेंट और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की और वर्तमान हालात को जाना। बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिससे सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जुड़े थे। सीपी के साथ तीनों जोन के स्पेशल सीपी लॉ-एंड ऑर्डर, संजय सिंह, सतीश गोलछा, राजेश खुराना और स्पेशल सीपी इंटेलीजेंस भी मौजूद थे। उन्होंने भी अधिकारियों को टिप्स दिए। बैठक के दौरान एसएन श्रीवास्तव ने अधिकारियों को स्ट्रीट क्राइम, चोरी, ड्रग्स तस्करी और सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए आदेश दिए और आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस को सतर्क रहने को कहा। साथ ही सप्राइज पिकेट चैकिंग करें, ग्रुप पेट्रोलिंग करें, जेल से बाहर आए बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा। सीपी ने वारदातों को सुलझाने के लिए भी मैनुअली और टेक्निकल स्तर पर अच्छे से काम करने के निर्देश दिए। सीपी एसएन श्रीवास्तव ने रिलायन्स ज्वैलरी शोरूम में डकैती डालने वाले बदमाशों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। गत 14 जनवरी को गाड़ी में सवार छह-सात बदमाशों ने गन प्वाइंट पर डकैती डाली और करीब 6.90 किलो की ज्वैलरी लूटकर ले गए थे। इस केस में एसीपी बिस्मा काजी, मनोज पंत की देख रेख में इंस्पेकटर मुकेश, ईश्वर सिंह, अमित कुमार आदि की टीम ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को दबोचा था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in