cisf-personnel-returned-passenger39s-bag-full-of-money
cisf-personnel-returned-passenger39s-bag-full-of-money 
दिल्ली

सीआईएसएफ कर्मी ने यात्री का रुपये से भरा बैग लौटाया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। लालकिला मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी ने यात्री को उसका बैग सौंपा। बैग में एक लाख रुपये के अलावा अन्य सामान थे। जल्दबाजी में एक्सरे मशीन पर यात्री का बैग छूट गया था। बैग मिलने पर यात्री ने सीआईएसएफ कर्मी को धन्यवाद दिया। सीआईएसएफ के प्रवक्ता अपूर्व पांडेय ने बताया कि बुधवार रात करीब सवा नौ बजे लालकिला मेट्रो स्टेशन पर तैनात सब इंस्पेक्टर जीएस गौतम ने एक्सरे मशीन पर एक लावारिस बैग देखा। उसने आस पास मौजूद यात्रियों को बैग के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने उस बैग को अपना नहीं बताया। बैग में विस्फोटक होने की आशंका को देखते हुए तुरंत बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया गया। जांच में उसमें कोई भी विस्फोटक नहीं मिला। बैग में एक लाख रुपये और अन्य दस्तावेज थे। जिसे स्टेशन कंट्रोलर के हवाले कर दिया गया। कुछ समय बाद आसनसोल निवासी नेपाल शर्मा स्टेशन पर पहुंचा और सीआईएसएफ कर्र्मी को जल्दबाजी में बैग छूटने की बात की। पूरी तरह से सत्यापन करने के बाद सीआईएसएफ कर्मी ने नेपाल शर्मा को बैग सौंप दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी