charged-accountant-arrested-for-cheating-in-the-stock-market-by-cheating-two-crores
charged-accountant-arrested-for-cheating-in-the-stock-market-by-cheating-two-crores 
दिल्ली

शेयर बाजार में व्यापार का झांसा देकर लगाया दो करोड़ का चूना, चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.) । शेयर बाजार में व्यापार का झांसा देकर करोड़ों की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है जिसकी तलाश में पुलिस पिछले दो साल से जुटी थी। आरोपित की पहचान पवन गर्ग (61) के रूप हुई है। ईओडब्ल्यू के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा ने बताया कि आईपी एक्सटेंशन निवासी रविंद्र गुप्ता की तरफ से ईओडब्ल्यू में हमें शिकायत मिली थी, जिसमें सीए पवन गर्ग पर अपने भतीजे के साथ मिलकर शेयर ट्रांसफर में गड़बड़ी कर 2 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में पुलिस ने 2018 में ही जांच शुरू कर दी थी जिस दौरान यह पता चला कि सीए पवन ने एक फर्जी कंपनी बनाकर खुद को उसका निदेशक बताया। पवन ने पीड़ितों के शेयर और बांड बिना उनकी जानकारी के ट्रांसफर कर दिए गए और उनके अकाउंट से अवैध ट्रांजैक्शन किए। पुलिस ने आगे यह भी बताया कि जिन लोगों के साथ ठगी हुई उनमें पवन के परिजन भी शामिल हैं। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपित पवन पुलिस के सामने ऐसा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि आरोपित को कोर्ट से इस मामले में जमानत भी मिल गई है। पवन का एफआईआर से रहा है पुराना नाता पुलिस ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन सालों से धोखाधड़ी के कारनामों को अंजाम देता आया है। इससे पहले उसके खिलाफ 2013 में भी एक मामला द्वारका के साइबर सेल में दर्ज हो चुका है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की ईओडब्ल्यू जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी