center-should-give-permission-to-apply-vaccine-in-places-other-than-hospitals-kejriwal
center-should-give-permission-to-apply-vaccine-in-places-other-than-hospitals-kejriwal 
दिल्ली

अस्पतालों के अलावा अन्य जगहों पर भी वैक्सीन लगाने की छूट दे केंद्रः केजरीवाल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कोरोना की वैक्सीन को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की मांग करते हुए कहा कि अस्पतालों के अलावा और भी स्थानों पर टीका लगाने की छूट दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा,"कल हमने दिल्ली में 71 हजार वैक्सीनेशन किया है। हम इस संख्या को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं लेकिन इसमें एक दिक्कत आ रही है। क्योंकि केंद्र सरकार सिर्फ अस्पतालों में ही वैक्शिनेश का नियम बना रखा है। अगर केंद्र सरकार हमें इस नियम से बाहर आकर स्कूलों में या सामाजिक स्थलों पर वैक्सीनेशन करने की छूट दे तो बहुत लोगों को हम वैक्सीन लगा सकते हैं। साथ ही अगर केंद्र सरकार 45 साल की उम्र वाला क्लॉज भी हटा दे तो हम युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन कर सकते हैं।हमे टेस्ट, ट्रैक और आइसोलेशन से कोरोना को फैलने से रोकना है।" उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने को लेकर पहले से जोर देती रही है। मुख्यमंत्री ते निर्देश पर दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर को बढ़ाकर 600 के आस-पास कर दिया गया है। जो वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, दिल्ली सरकार ने उन्हें भी वैक्सीन लगवाने के लिए सहूलियतें प्रदान कर दी है। ऐसे लोग दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक