bsf-its-young-man-anees-played-an-important-role-in-building-a-burnt-house-in-delhi-riots
bsf-its-young-man-anees-played-an-important-role-in-building-a-burnt-house-in-delhi-riots 
दिल्ली

बीएसएफ ने अपने जवान मो. अनीस के दिल्ली दंगों में जले घर को बनाने में निभाई अहम भूमिका

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला में पिछले साल होने वाले साम्प्रदायिक तनाव और हिंसा में बड़ी संख्या में न केवल लोगों की जान गई है बल्कि कई लोगों के सपनों का आशियाना भी छिन गया था। उन्मादी भीड़ ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहने वालें बीएसएफ के जवान मोहम्मद अनीस का घर भी जला दिया था। अनीस के पिता आज भी वह दिन याद करके सिहर उठते हैं। अपने जवान के परिवार पर आई मुश्किल घड़ी में बीएसएफ ने आगे बढ़कर मदद की और उनके घर को दुबारा बनाने में अहम रोल अदा किया। जिस समय यह दंगे हुए थे, उस समय अनीस अपनी ड्यूटी पर थे और घटना वाले दिन अनीस को घर में हुई आगजनी और लूटपाट की जानकारी मोबाइल फोन के जरिए मिली थी। इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और परिजनों से हिम्मत रखने के लिए कहा। समाचारों के माध्यम से बीएसएफ मुख्यालय तक जब यह खबर पहुंची तब बीएसएफ अपने जवान की संकट की इस घड़ी में मदद के लिए सामने आई। बीएसएफ के आला अधिकारी अनीस के खजूरी स्थित घर पहुंचे और तत्काल मदद पहुंचाने का काम किया। परिजनों के मुताबिक बीएसएफ ने उनके घर पर करीब दस दिन काम किया। आगजनी का शिकार बने उनके घर को फिर से बनाया गया और जो नुकसान हुआ था, उसे भी दुरुस्त किया गया। परिजनों ने बताया कि अनीस तो अभी घर वापस आए नहीं थे मगर बीएसएफ के अधिकारियों ने उन्हें यह महसूस नहीं होने दिया कि उनका बेटा घर पर मौजूद नहीं है। अनीस के पिता ने बताया कि माहौल खराब होने के अंदेशे के कारण उन्होंने तीन दिन पहले ही घरवालों को गांव भेज दिया था। ऐसे में जिस दिन दंगा हुआ उस दिन घर पर सिर्फ वह और उनके एक भाई ही मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस