बीएमएस एवं डीपीएमएस ने सांसाद लेखी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
बीएमएस एवं डीपीएमएस ने सांसाद लेखी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन 
दिल्ली

बीएमएस एवं डीपीएमएस ने सांसाद लेखी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की दिल्ली प्रदेश इकाई एवं दिल्ली परिवहन मजदूर संघ (डीपीएमएस) के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी से मुलाकात की। इस दौरान बीएमएस ने जहां मजदूरों की मागों के लेकर ज्ञापन सौंपा वहीं डीपीएमएस ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के निजीकरण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। दिल्ली परिवहन मजदूर संघ के महामंत्री कैलाश चन्द्र मलिक के अनुसार सोमवार को 'सरकार जगाओ अभियान' के तहत भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मजदूरों की मांगों को लेकर सांसद मीनाक्षी लेखी को ज्ञापन दिया। इसी के साथ दिल्ली परिवहन मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी 'डीटीसी बचाओ अभियान' के तहत डीटीसी के निजीकरण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीएमएस दिल्ली के अध्यक्ष प्रेम सिंह नागर, महामंत्री अनीश मिश्रा तथा डीपीएमएस के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष बालादत्त शर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in