BJP protests in Puducherry Bhavan to demand civic elections
BJP protests in Puducherry Bhavan to demand civic elections 
दिल्ली

निकाय चुनाव की मांग को लेकर भाजपा ने पुडुचेरी भवन में किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। पुडुचेरी में नगर निकायों के चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को पुडुचेरी भवन के बाहर दिल्ली भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदेश दक्षिण भारतीय प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दक्षिण भारतीय प्रकोष्ठ प्रभारी प्रसन्नापिल्लई, संयोजक के मुत्थुस्वामी, सह-संयोजक राधाकृष्णन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं प्रदर्शन के बाद इस संदर्भ में पुडुचेरी मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश महामंत्री सिंह ने कहा कि वहां की वी नारायणस्वामी सरकार को भय है कि अगर वह निकाय चुनाव कराती है तो उनका भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी की भाजपा इकाई भी लगातार वहां मांग कर रही है नगर निकाय के चुनाव के लिए लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार इस संदर्भ में कोई प्रयास नहीं कर रही है। करीब एक दशक से पुडुचेरी में स्थानीय निकाय चुनाव नहीं हुई है, इससे ग्रामीण इलाकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी नगरपालिका के चुनाव नहीं हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हमारा यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक वी नारायणस्वामी सरकार निकाय चुनावों के लिए मंजूरी नहीं दे देती है। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in