अब घर बैठे जान सकेंगे आधार से कौन सा मोबाइल नम्बर और ईमेल है लिंक्ड
अब घर बैठे जान सकेंगे आधार से कौन सा मोबाइल नम्बर और ईमेल है लिंक्ड 
दिल्ली

UIDAI ने शुरू की नई सेवा, अब घर बैठे जान सकेंगे आधार से कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल है लिंक

नई दिल्ली, एजेंसी। आधार धारक अब अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं। यह सुविधा आधिकारिक वेबसाइट और एमआधार एप के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार अक्सर लोगों को यह ध्यान नहीं रहता कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार से जुड़ा है। इसके कारण उन्हें लगता है कि कहीं उनका ओटीपी दूसरे के नंबर पर ना चला जाए। इसी चिंता को दूर करने के लिए यह सुविधा प्रदान की गई है।

चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जा सकता है

इसके माध्यम से यह जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी कि अगर मोबाइल नंबर आधार से नहीं जुड़ा है तो उसे कैसे चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जा सकता है। वक्तव्य के अनुसार आधार से जुड़े ईमेल और मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आधार केंद्र जा सकते हैं।