93 साल के हुए आडवाणी, तमाम नेताओं ने दी बधाई
93 साल के हुए आडवाणी, तमाम नेताओं ने दी बधाई 
दिल्ली

93 साल के हुए आडवाणी, तमाम नेताओं ने दी बधाई

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 08 नवम्बर (हि.स.)। पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी रविवार (8 नवम्बर) को 93 वर्ष के हो गए। पार्टी के तमाम नेताओं ने उनसे मिलकर अथवा विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों के माध्यम से अपने वरिष्ठ नेता को बधाई दी है। दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आडवाणी ने एक समक्ष प्रशासक के तौर पर देश के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। गुप्ता ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि आडवाणी का नाम भारतीय राजनीति के इतिहास में पहले ही सुनहरे अक्षरों में लिखा जा चुका है। मैं ईश्वर से उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। अन्य ट्वीट में गुप्ता ने कहा कि न सिर्फ भाजपा बल्कि देश के अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आडवाणी ने देशभर में भाजपा के उदय एवंमां भारती के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को सींचने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्वीट कर कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रखे और दीर्घायु प्रदान करे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, हम सभी के मार्गदर्शक आडवाणी को उनके जन्मदिन पर अनंत शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in