39i-welcome-those-who-want-to-kill-me39-mahant-narasimhanand-saraswati
39i-welcome-those-who-want-to-kill-me39-mahant-narasimhanand-saraswati 
दिल्ली

‘जो मुझे मारना चाहते है मैं उनका स्वागत करता हूं’ : महंत नरसिंहानंद सरस्वती

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। गाजियाबाद के मसूरी स्थित डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी आतंकी उन्हें मारने की साजिश कर रहे हैं। ‘मैं खुद उनका स्वागत करता हूं, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।’ जानकारी के अनुसार, महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने ये वीडियो दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी के बाद जारी किया है। वहीं खुलासा हुआ है कि आतंकी साधु के वेश में दिल्ली आया था और महंत की हत्या की साजिश को अंजाम देने जा रहा था। विवादों का हिस्सा रहे हैं नरसिंहानंद महंत नरसिंहानंद सरस्वती इससे पहले अपने विवादित बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उनका कहना है कि इससे पहले भी उन पर हमले की साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि जिस मुहिम को वह चला रहे हैं, उस मुहिम को वह चलाते रहेंगे। डासना में जहां यह देवी मंदिर स्थापित है, उसके द्वार पर ही कुछ लोगों का प्रवेश वर्जित लिखे होने को लेकर भी महंत नरसिंहानंद सुर्खियों में आए थे। हाल ही में मंदिर में पानी पीने गए एक लड़के की पिटाई का मामला भी काफी ज्यादा तूल पकड़ा था। जिसके बाद महंत ने बयान दिया था कि वह लड़का मंदिर में चोरी करने आया था। पूछताछ के बाद होगा खुलासा दिल्ली में जो आतंकी पकड़ा गया है, उससे आगे की पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि सिर्फ नरसिंहानंद ही उसके निशाने पर थे या फिर कई अन्य लोग भी थे, लेकिन एक महंत को इस तरह से निशाना बनाने की साजिश क्यों की गई ? यह सवाल बड़ा है। इस पर भी महंत नरसिंहानंद ने जवाब देते हुए कहा है कि वह जो मुहिम चला रहे हैं, उसकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय मंच पर हो रही है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मारने की साजिश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी