26-firefighting-vehicles-caught-fire
26-firefighting-vehicles-caught-fire 
दिल्ली

अग्निशमन की 26 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली के हरकेश नगर मेट्रो के पास बनी झुग्गियों में शनिवार देर रात लगी भीषण आग पर रविवार दोपहर को काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है जबकि कम से कम 12 झुग्गियां जलकर राख हो गयी हैं। अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग लगने की सूचना रात करीब 2.30 बजे मिली थी। इसके तुरंत बाद एक-एक करके अग्निशमन की 26 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गयीं। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। कड़ी मशक्कत के बाद रविवार दोपहर को आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में लाखों के माल का नुकसान हुआ है जबकि कम से कम 12 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in