मुल्लापेरियार-बांध--उच्चतम-न्यायालय-ने-कहा-अधिसूचित-जलस्तर-को-सभी-पक्ष-मानेंगे
मुल्लापेरियार-बांध--उच्चतम-न्यायालय-ने-कहा-अधिसूचित-जलस्तर-को-सभी-पक्ष-मानेंगे 
छत्तीसगढ़

मुल्लापेरियार बांध : उच्चतम न्यायालय ने कहा, अधिसूचित जलस्तर को सभी पक्ष मानेंगे

Raftaar Desk - P2

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि विशेषज्ञ समिति द्वारा अधिसूचित जलस्तर का तमिलनाडु और केरल पालन करेंगे जिसके मुताबिक मुल्लापेरियार बांध में 10 नवंबर तक इसे 139.5 फुट तक बनाए रखना है। मुल्लापेरियार बांध का निर्माण 1895 में केरल के इडुक्की जिले में पेरियार क्लिक »-www.ibc24.in