छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी जानकारी 
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी जानकारी

Raftaar Desk - P2

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है। : बिलासपुर सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, 22 कैदी और 7 प्रहरी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर जानाकरी देते हुए लिखा है कि कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों व युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें इसलिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित व 3449 पदों पर संविदा भर्ती का निर्णय लिया है। सभी युवा साथियों के साथ मिलकर आगे भी हम कोरोना से जंग जारी रखेंगे। : अगस्त में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें बैंकों से जुड़े अपने सभी जरूरी काम ता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7863 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 5172 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2646 मरीजों का उपचार जारी है। : 29 और 30 जुलाई को खुलेंगी किराना, राखी सहित ये दुकानें, बकरीद और रक्षा बंधन को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों व युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें इसलिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित व 3449 पदों पर संविदा भर्ती का निर्णय लिया है। सभी युवा साथियों के साथ मिलकर आगे भी हम कोरोना से जंग जारी रखेंगे। pic.twitter.com/UKpmNAxGei — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 27, 2020 छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी जानकारी-www.ibc24.in