file photo
file photo 
बिलासपुर

बिलासपुर में भीषण बस हादसा, एक की मौत; 20 लोग हुए घायल

बिलासपुर, एजेंसी। राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 पर शुक्रवार अल सुबह बस का हादसा हो गया। बिलासपुर के पास जबली में दिल्ली से मनाली जा रही बस दुर्घनाग्रस्त हो गई जिसमें एक लड़की की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों का बिलासपुर अस्पताल में चल उपचार चल रहा है ।

एसपी बिलासपुर ने बताया कि बस में कुल 41 लोग सवार थे जिसमें से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे। तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं उनको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।