हम अपराध,भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता  बर्दाश्त नहीं करेंगे:नीतीश
हम अपराध,भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं करेंगे:नीतीश 
बिहार

हम अपराध,भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं करेंगे:नीतीश

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 29 अक्टूबर (हि.स.)l चम्पारण की धरती को नमन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम कोई भी नया कार्य करते हैं तो चम्पारण से ही शुरू करते हैं ।यह बात सिकटा के सिरिसिया मेला ग्राउंड में गुरुवार को चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही।नीतीश ने कहा कि पन्द्रह साल पहले बिहार का विकास नहीं था।पन्द्रह में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हम अपराध,भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं करेंगे।बिहार की आय 12:8 प्रतिशत बढ़ रही है तथा साढ़े दस प्रतिशत प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ रही है। राष्ट्रीय अपराध में बारह करोड़ की आबादी में देश में बिहार 23 वें स्थान पर है जबकि बिहार का बजट पहले 23885 करोड़ था।अब बिहार का दो लाख ग्यारह हजार करोड़ से ज्यादा है।मुख्यमंत्री ने प्रत्याशी खुर्शीद फिरोज अहमद की प्रशंसा करते हुए कहा कि खुर्शीद जी बिहार के साथ-साथ अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा तत्पर रहते थे।उन्होंने कहा कि अगली बार आपने यदि मौका दिया तो हर क्षेत्र में सिचाई का प्रबंध होगा।प्रत्येक गांव सोलर लाइट से जगमग होगा।युवा व युवतियां नई तकनीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।उन्होंने चुनाव में किसी के फेर में पड़ने से सर्तक करते हुए कहा कि वे लोग सिर्फ बात करते हैं ।कल से नहीं मिलेंगे।अंत में मुख्यमंत्री ने एनडीए के जदयू के लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी क्रमशःसुनील कुशवाहा व खुर्शीद फिरोज अहमद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी खुर्शीद फिरोज अहमद ने अपने आपको सिकटा का बेटा बताते हुए कहा कि मैंने सिकटा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को संवारने का कार्य करते हुए आपसी भाईचारा स्थापित किया है ।लोकसभा प्रत्याशी सुनील कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद फिरोज अहमद को अपना गार्जियन बताते हुए लोगों से वोट देने की अपील की।सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ व संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुश्वाहा ने की। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/विभाकर-hindusthansamachar.in