स्कूलों की मांगे नही मानी तो होगा चरणबद्ध आंदोलन:प्रो विजय
स्कूलों की मांगे नही मानी तो होगा चरणबद्ध आंदोलन:प्रो विजय 
बिहार

स्कूलों की मांगे नही मानी तो होगा चरणबद्ध आंदोलन:प्रो विजय

Raftaar Desk - P2

नवादा 22 नवम्बर (हि.स.)।प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन नवादा के सदस्यों की फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल नवादा में रविवार को बैठक हुई ।जिसकी अध्यक्षता प्रो. बिजय कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति तय से हुआ कि मात्र दो बिंदु की मांंग सरकार से करनी है। आरटीई की बकाए का प्रतिपूर्ति राशि विगत 3 साल का बकाया चल रहा है इसे अविलंब भुगतान करें सरकार। दूसरा स्कूल खोलने का आदेश दे सरकार। सर्वसम्मति से तय किया गया कि अगर सरकार 1 सप्ताह के अंदर आरटीइ प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान करे और स्कूल खोलने का आदेश दे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो 29 नवंबर को काला पट्टी लगाकर नवादा शहर का भ्रमण करेंगे। पूरा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सभी संचालक का मौन जुलूस नवादा शहर का भ्रमण करेगा इसके बाद यदि सरकार नहीं सुनती है तो चरणबद्ध आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार हमारी परेशानी का हल नहीं करेगी। आज की बैठक में महासचिव धर्मेंद्र प्रसाद सिंह सचिव सर्वेश कुमार, के डी शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, रविंद्र कुमार, शिवदानी पांडे, अवधेश कुमार, प्रभात कुमार, रामानुज प्रसाद, रंजीत कुमार, पीके पंकज, प्रेम कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, शंकर प्रसाद, राजीव कुमार,आदि सैंकड़ों स्कूल निदेशक सम्मिलित हुए। हिन्दूस्थन समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in