सुशील मोदी मेंटल डायरिया के शिकारः राजद
सुशील मोदी मेंटल डायरिया के शिकारः राजद 
बिहार

सुशील मोदी मेंटल डायरिया के शिकारः राजद

Raftaar Desk - P2

पटना, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने गुरुवार को कहा कि अपनी सुनिश्चित हार को देखते उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मेंटल डायरिया के शिकार हो चुके हैं। राजद के टिकट बंटवारे पर कुछ बोलने के पहले उन्हें एडीआर की उस रिपोर्ट का अच्छे ढंग से अध्ययन कर लेना चाहिए था जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पिछले 15 साल में भाजपा ने सबसे ज्यादा आपराधिक छवि के लोगों टिकट दिया है। अपराधियों के सामने घूटना टेकने वाले और पितृपक्ष काल की दुहाई देकर अपराध न करने की गुहार करने वाले मोदी के मुंह से अपराध शब्द निकलना भी एक अपराध ही है। राजद प्रवक्ता ने मोदी से सवाल किया है कि जब अनंत सिंह और रामा सिंह एनडीए गठबंधन में शामिल थे तो क्या वे आपराधिक छवि से मुक्त थे और राजद में आते ही उनकी छवि दागदार हो गई। राजद से रामा सिंह के पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, पर रामा सिंह तो खुद एनडीए के सांसद रहे हैं। अनंत सिंह जदयू के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी और झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करना एनडीए वालों का चरित्र है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दस लाख नौजवानों को नौकरी देने का आश्वासन आंकड़ों और ब्लू प्रिंट के साथ दिया है। राजद जो कहता है वो करता है। बिहार की जनता अब एनडीए नेताओं के झांसे में आने वाली नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in