सिविल सर्जन ने की सहरसा में आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल की शुरुआत
सिविल सर्जन ने की सहरसा में आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल की शुरुआत 
बिहार

सिविल सर्जन ने की सहरसा में आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल की शुरुआत

Raftaar Desk - P2

सहरसा, 22 अक्टूबर(हि.स.)। सहरसा जिले के सभी प्रखंडों में अब स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने के लिए योजना बनाई जा रही है। जिले में आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा टीकाकरण के जगह पर दवाओं की कमी ना हो। इसके लिए जिला समाहरणालय सभागार में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बीसीएम, कुरियर की बैठक हुई। सिविल सर्जन डॉ अवेधश कुमार ने बताया आरोग्य दिवस सत्र पर समय से दवा पहुंचे, इसके लिए कूरियर को एक बैग में 17 प्रकार की दवाओं के साथ चार प्रकार का जांच किट दिया जायेगा। जांच किट में एचआईवी, हीमोग्लोबिन, सिफलिस और प्रेग्नेंसी टेस्ट की किट रहेगी। हर साइट पर कुरियर सुबह में दवा का थैला लेकर जाएंगे। यह बैग उन्हें केयर इंडिया की तरफ से मुहैया कराया जाएगा। ग्रीन चैनल कार्यक्रम के तहत आशा एवं एएनएम के सहयोग से सामुदायिक स्तर पर गर्भावस्था, मातृ-शिशु पोषण, परिवार कल्याण, किशोर स्वास्थ्य एवं प्रतिरक्षण संबंधी सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करने के साथ उसकी गुणवत्ता भी सुधारी जाएगी। एवीडी किट में ग्लूकोमीटर, फीडर डॉप्लर, बीपी मशीन, ब्लड शुगर जांच सहित कई जरूरत के किट उपलब्ध रहेंगे। इस किट बैग की मदद से समय पर एएनएम लाभार्थी को स्वास्थ्य लाभ दे सकेंगी। बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,ब्लॉक समुदायिक उत्प्रेरक,कूरियर तथा जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम विनय रंजन, डीसीएम राहुल किशोर , यूनिसेफ के एसएमसी बंनटेश नारायण मेहता, मजरूल हसन एवं डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर मयंक सिरेसिया आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in