सांसद के आवासीय कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों  की बैठक
सांसद के आवासीय कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक 
बिहार

सांसद के आवासीय कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

Raftaar Desk - P2

दरभंगा, 25 नवम्बर (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को सांसद गोपालजी ठाकुर के आवासीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में हुई। दरभंगा जिले में दस में नौ सीट एनडीए के जीतने पर जिलाध्यक्ष ने चुनाव प्रचार व प्रबंधन में लगे सभी जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि दरभंगा भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम ने सूबे में महागठबंधन सरकार बनने से रोकने में अहम योगदान निभाया है। जिला अध्यक्ष सहनी ने सभी पदाधिकारियों को मिथिला परंपरानुसार पाग -चादर से सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत में मोदी सरकार द्वारा दरभंगा में दिए गए एम्स और एयरपोर्ट की सौगात के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार के जनोपयोगी व सर्वस्पर्शी विकास के साथ दोनों यशस्वी सांसद गोपालजी ठाकुर व अशोक यादव सहित प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के सहयोग और मार्गदर्शन का काफी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जिस एक दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एनडीए बहुत ही कम अंतर से पिछड़ गया है उसकी भी समीक्षा की जाएगी और कड़ी मेहनत कर इस अंतर को पाटने का प्रयास किया जाएगा। बैठक मेंं जिले के सभी नवनिर्वाचित विधायकों और दरभंगा क्षेत्र से आने वाले मंत्रियों का भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही दसों विधान सभा क्षेत्रों मेंं विजयोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in