सांप्रदायिक सोहार्द और आपसी भाईचारे का उदहारण है मोo इस्तियाक
सांप्रदायिक सोहार्द और आपसी भाईचारे का उदहारण है मोo इस्तियाक  
बिहार

सांप्रदायिक सोहार्द और आपसी भाईचारे का उदहारण है मोo इस्तियाक

Raftaar Desk - P2

मधेपुरा,20 नवम्बर (हि.स.)।लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर हर तरफ चहल-पहल है.।छठ का महत्व सिर्फ प्रकृति के पूजा को लेकर ही नहीं है।इस पर्व का महत्व सांप्रदायिक सोहार्द और आपसी भाईचारे को लेकर भी है.। मधेपुरा के सिंहेश्वर झिटकिया निवासी मो. इस्तियाक आलम इसी के एक उदहारण हैं। वे वर्षों से गरीब निसहाय छठ व्रतियों को छठ पूजा को लेकर मदद करते आए हैं और इस बार भी 2 सौ से अधिक छठवर्तियों को साड़ी भेंंट किया। कोरोना संकट को दखते हुए इस्तियाक आलम ने सभी वर्तियों को साबुन और मास्क भी प्रदान किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों से छठ के मौके पर वर्तियों के बीच पूजन सामग्री आदि का वितरण करता रहा हूँ.इस बार सबों को साडी बांटा गया है। उन्होंने कहा जिस बार नही करने का सोंचता हूंं पता नही मन अजीब सा लगने लगता है जैसे कुछ खो गया है।खुद पर छठी मांं के कृपा को बताते हुए इस्तियाक ने कहा कि मां के कृपा से सब कुछ संभव है। ये पर्व आस्था का महान पर्व है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार-hindusthansamachar.in