श्रद्र्धालुओं ने सूर्यदेव से इंडिया से कोरोना भगाने की प्रार्थना कीं
श्रद्र्धालुओं ने सूर्यदेव से इंडिया से कोरोना भगाने की प्रार्थना कीं  
बिहार

श्रद्र्धालुओं ने सूर्यदेव से इंडिया से कोरोना भगाने की प्रार्थना कीं

Raftaar Desk - P2

मुंगेर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उदयाचलगामी भगवान भास्कर के अघ्र्य के साथ मुंगेर जिले में चार दिवसीय छठ महापर्व सोल्लासपूर्ण सम्पन्न हो गया। मुंगेर मुख्यालय के कष्टहरणी घाट, लाल दरवाजा घाट, बबुआ घाट ,ग्रामीण क्षेत्रों में महाने नदी और मणी नदी के घाटों सहित तालाबों और पोखरों के घाटों पर श्रद्र्धालुओं ने अस्ताचलगामी और उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित किया और अपने-अपने परिवार के लिए सुख, शांति और प्रगति की प्रार्थना की। श्रद्र्धालुओं ने कोरोना संक्रमण से परिवार और देश को बचाने की प्रार्थना भी भगवान सूर्य से कीं । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की सलाह पर काफी संख्या में श्रद्र्धालुओं ने अपने-अपने घरों की छतों और खुली जगहों मंे भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित किया । राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित मशरूम महिला वीणा देवी ने जिले के टेटियाबम्बर प्रखंड के तिलकारी गांव में महाने नदी के घाट पर भागवान सूर्य को सपरिवार अघ्र्य अर्पित किया । भारत सरकार की हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य वीरेन्द्र कुमार यादव ने जिले के बरियारपुर प्रखंड में पैतृक गांव एकाशी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया। फिल्मी अभिनेता राजन कुमार ने भी अपने गांव में भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया और विश्व से कोरोना की समाप्ति की प्रार्थना कीं । मुंगेर जिले के मुंगेर, जमालपुर , बरियारपुर, खड़गपुर, तारापुर, संग्रामपुर, धरहरा और टेटियाबम्बर प्रखंडों से भी छठ महापर्व के हर्षोल्लासपूर्वक मनाए जाने की खबर मिली है। जिलाधिकारी रचना पाटिल और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों मुंगेर मुख्यालय के गंगा घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए। मुंगेर मुख्यालय के विभिन्न गंगा घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद डी0एम0 और एसपी ने बबुआ घाट स्थित शिविर में शिविर के कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक तस्वीर खिंचवाई। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण-hindusthansamachar.in