शिक्षाविद व समाजसेवी एवं पूर्व प्राचार्य भगीरथ प्रसाद शर्मा का निधन
शिक्षाविद व समाजसेवी एवं पूर्व प्राचार्य भगीरथ प्रसाद शर्मा का निधन 
बिहार

शिक्षाविद व समाजसेवी एवं पूर्व प्राचार्य भगीरथ प्रसाद शर्मा का निधन

Raftaar Desk - P2

बाढ़,15सितंबर(हि.स.) वी०एन०एम०कॉलेज,बड़हिया के पूर्व प्राचार्य पंडारक निवासी शिक्षाविद् प्रो०भागीरथ प्रसाद सिंह नहीं रहे।पिछले 6 सितंबर से बीमार चल रहे प्रो० भागीरथ प्रसाद सिंह ने कल सोमवार की देर रात को 11 बजे अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली।93 वर्षीय पूर्व प्राचार्य स्व०सिंह का जन्म 27 दिसंबर 1927 को हुआ था और वे पटना विश्वविद्यालय से एम०ए० (राजनीति शास्त्र) की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे बी०एन०एम०कॉलेज, बड़हिया में राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक और फिर प्राचार्य रहे।इसके अतिरिक्त भागलपुर विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के रुप में वे देवघर कॉलेज,देवघर(झारखंड) में भी पदस्थापित रहे थे। इन अकादमिक पदों पर लगभग 34 वर्षों की अपनी लंबी सेवा अवधि समाप्त होने के बाद वे 31दिसंबर 1991को सेवानिवृत्त हुये थे। सेवानिवृत्ति के उपरांत वे अपना अधिकांश समय अपने गाँव पर ही बिता रहे थे तथा विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में जुड़े रहने से क्षेत्र में लोकप्रिय थे।अपनी धर्मपत्नी,तीन पुत्र एवं दो पुत्रियों सहित वह अपने पीछे एक भरा पूरा और खुशहाल परिवार छोड़ गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सत्यनारायण/चंदा-hindusthansamachar.in