वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कुलपति और एबीवीपी नेताओ के बीच टकराव बढ़ा, चार नेताओ पर एफआईआर
वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कुलपति और एबीवीपी नेताओ के बीच टकराव बढ़ा, चार नेताओ पर एफआईआर  
बिहार

वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कुलपति और एबीवीपी नेताओ के बीच टकराव बढ़ा, चार नेताओ पर एफआईआर

Raftaar Desk - P2

आरा,17 अगस्त(हि. स)।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओ के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले छात्र संघ के कार्यालय को खाली कराकर तालाबंदी कराने के मामले में एबीवीपी नेताओ ने विश्वविद्यालय के डीन को बंधक बनाया था और फिर हुए समझौते के बाद छात्र संघ कार्यालय के ताले को खोला गया था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियो ने छात्र संघ कार्यालय में झंडोतोलन किया था। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में हुए पहले छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर एबीवीपी की जीत हुई थी। कुलपति प्रो. देवी प्रसाद तिवारी को पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति स्व.लालजी टण्डन ने नियुक्त किया था। बावजूद इसके एबीवीपी नेताओ पर अन्याय का सिलसिला जारी है। अब कुलपति के कथित आदेश के बाद विवि के डीन प्रो.केके सिंह ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने और डीन को बन्धक बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है। एक तरफ समझौते के तहत छात्र संघ कार्यालय के ताला को खोलने का निर्णय हुआ तो फिर दूसरी तरफ एबीवीपी नेताओ पर सरकारी कार्य मे बाधा की एफआईआर दर्ज कराई गई है।एबीवीपी के नेता और छात्र संघ के निर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार,सीनेट सदस्य केडी यादव,छोटू सिंह और चंदन तिवारी पर विवि प्रशासन द्वारा आरा नवादा थाना में दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद एबीवीपी नेताओ और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच फिलहाल टकराव बढ़ गया है। एबीवीपी की छात्र प्रतिनिधि अनामिका केसरी ने कहा है कि एफआईआर से एबीवीपी की आवाज को दबाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी के नेताओ और निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कराकर विवि अपनी गड़बड़ियों पर पर्दा नही डाल पायेगा। एबीवीपी के बैनरतले आंदोलन और तेज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in