विपक्ष का विचलन खोलेगी गठबंधन की गांठ : नंदकिशोर यादव
विपक्ष का विचलन खोलेगी गठबंधन की गांठ : नंदकिशोर यादव 
बिहार

विपक्ष का विचलन खोलेगी गठबंधन की गांठ : नंदकिशोर यादव

Raftaar Desk - P2

एनडीए की नयी सरकार में तेज हुई बिहार के विकास की रफ्तार विपक्षी दल हताशा की गर्त में पटना, 22 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब विपक्ष के गठबंधन की गांठ आपसी विचलन से स्वतः खुल जायेगी, क्योंकि विपक्ष पूरी तरह हताशा की स्थिति में है। यादव ने मंगलवार को यहां कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बिहार की प्रगति की रफ्तार तेज कर दी है। सात निश्चय-2 के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव की बुनियादी जरूरतें पूरी करने के बाद अब शहर का भी कायाकल्प करने में जुट गई है। शहरों की साफ-सफाई, जल निकासी एवं सौंदर्यीकरण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। वहीं, विधानसभा चुनाव के नतीजों से विपक्षी दल हताशा की गर्त में हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपने दल के वरिष्ठ नेता की सही सलाह अच्छी नहीं लग रही। यह बताता है कि विपक्षी दलों के अंदर भी बिखराव चरम पर है। कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। कुछ दिन पूर्व विपक्ष के एक राष्ट्रीय दल एवं क्षेत्रीय दल के बुजुर्ग नेता के बीच सरेआम वाकयुद्ध चल रहा था। इससे जाहिर होता है कि विपक्षी दलों के नेता इस करारी हार से विचलित हैं। इनका विचलन गठबंधन की गांठ है खोलने पर उतारू है। यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार की जमीन खिसक चुकी है। ममता बनर्जी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में जितना जनसमूह देखा गया, पश्चिम बंगाल में इतनी भीड़ कभी किसी राजनीतिक सभा या रोड शो में नहीं देखी गयी। यह बताता है कि पश्चिम बंगाल की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और अगले साल होने वाले चुनाव में वहां भाजपा की की सरकार बनानी तय है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in