लालू के खिलाफ कार्रवाई करे झारखण्ड सरकार : तारकिशोर
लालू के खिलाफ कार्रवाई करे झारखण्ड सरकार : तारकिशोर 
बिहार

लालू के खिलाफ कार्रवाई करे झारखण्ड सरकार : तारकिशोर

Raftaar Desk - P2

-कहा, महादलित विधायक को प्रलोभन देना लोकतंत्र की हत्या पटना, 25 नवम्बर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि अध्यक्ष के आसन ग्रहण करने के बाद नेता प्रतिपक्ष जिस तरह से लोकतंत्र की दुहाई दे रहे थे, उनका इस तरह अलोकतांत्रिक व्यवहार करना उचित नहीं है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के वायरल ऑडियो को लेकर उन्होंने कहा की एक महादलित ललन पासवान को लालू प्रसाद द्वारा जेल से प्रलोभन देना लोकतंत्र की हत्या करना है। उप मुख्यमंत्री ने कहा की हम झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि वह इस पर वैधानिक कार्रवाई करे। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा की जेल झारखंड सरकार के अधीन है और राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भी झारखंड सरकार के अधीन है। उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए। दूसरी ओर भाजपा विधायक ललन पासवान ने कहा कि फोन आया तो मेरे पीए ने मेरा फोन उठाया। मुझे लगा कि मुझे वह बधाई दे रहे हैं। मैंने आदर करते हुए उन्हें चरण स्पर्श करने की बात कही। उसके बाद उन्होंने मुझे प्रलोभन दिया , जिसे सुनकर मैं आश्चर्यचकित रह गया। उन्होंने कहा कि जिस समय मुझे फोन आया, उस समय 6:30 बजे रहे थे और मैं सुशील कुमार मोदी के आवास पर ही मौजूद था। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in