रालोसपा नेता ने मिडिल स्कूल को हाई स्कूल बनाने की मांग की
रालोसपा नेता ने मिडिल स्कूल को हाई स्कूल बनाने की मांग की 
बिहार

रालोसपा नेता ने मिडिल स्कूल को हाई स्कूल बनाने की मांग की

Raftaar Desk - P2

सहरसा,22 दिसम्बर(हि.स.)।सत्तरकटैया प्रखंड के बरहशेर पंचायत के मध्य विद्यालय बेला बगरौली में वर्ग नवम व दसवीं की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग को लेकर छात्र रालोसपा के जिला अध्यक्ष शंकर कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कोशी प्रमंडल को ज्ञापन सौंपा। छात्र जिला अध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि बरहशेर पंचायत का सबसे पुराना व अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र में स्थित मध्य विद्यालय बेला बगरौली है। उन्होंने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कोशी प्रमंडल से मांग किया है कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना के तहत अप्रैल माह से जो हर पंचायत में एक मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिवर्तित करने की योजना है।उसके तहत इस मध्य विद्यालय बेला बगरौली को उच्च विद्यालय में परिवर्तित की जाए ताकि इस क्षेत्र के वार्ड नं 01,02,10,11,12 एवं 13 के लगभग हजारों बच्चों को उच्च शिक्षा यानी वर्ग नवमी व दसवीं की पढ़ाई करने के लिए 3 किलोमीटर दूर का रास्ता तय नहीं करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in