रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम इच्छा पूरी कर सरकार सार्थक श्रद्धांजलि देगीः सुशील मोदी
रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम इच्छा पूरी कर सरकार सार्थक श्रद्धांजलि देगीः सुशील मोदी 
बिहार

रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम इच्छा पूरी कर सरकार सार्थक श्रद्धांजलि देगीः सुशील मोदी

Raftaar Desk - P2

पटना 14 सितंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम इच्छा पूरी कर उन्हें सार्थक श्रद्धांजलि देगी। वे हमें अपने सपने सौंप कर गए हैं। उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू वैशाली के गौरव, लोकतंत्र की गरिमा, किसानों के खेत और गरीबों के पेट की चिंता करने वाले राजनेता थे, लेकिन आखिरी वक्त में वे दम्भी, परिवारवादी और निजी सम्पत्ति बनाने के लिए राजनीति का दुरुपयोग करने वालों से इस कदर घिर गए थे कि उन्हें मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखनी पड़ी। उनका पत्र जनहित के मुद्दे लिए एनडीए सरकार की विश्वसनीयता का प्रमाणपत्र है। मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने रघुवंश प्रसाद सिंह के जीवनकाल में उनका इतना अपमान किया कि वे मत्यु से संघर्ष नहीं कर पाये। किसी ने "एक लोटा पानी" बताया तो किसी ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे पर उनकी बात नहीं मानी। टिकट की बिक्री और अपराध के राजनीतिकरण का बुलडोजर चला कर उनके आदर्शों को रौंदा जाने लगा। अब उनके जिस पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार बिंदुवार संज्ञान लेकर उनकी इच्छा पूरी करने में लगी है, उस पत्र को कोई फर्जी बता रहा है, तो कोई साजिश बता रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in