मोतिहारी शहर के मुख्य मार्गों की बैरकेडिंग
मोतिहारी शहर के मुख्य मार्गों की बैरकेडिंग 
बिहार

मोतिहारी शहर के मुख्य मार्गों की बैरकेडिंग

Raftaar Desk - P2

मोतिहारी, 07 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर शुक्रवार को शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जितने भी आने जाने के रास्ते हैंं उसकी बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसके साथ ही शहर के कटेनमेन्ट जोन को भी पूरी तरह घेर दिया गया है। शहर में शुक्रवार को भी डीएम शीर्षत कपिल भ्रमण करने निकले और यातायात व्यवस्था देखी। नगर थाना चौक के पास गाडिय़ों की चेंकिंग की भी व्यवस्था देखी। वहां पर कार्य कर रहे अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर गाड़ी की चेकिंग करें। डीएम ने लोगों से अपील की कि मोटर व्हिकल नियम के तहत ही गाड़ी चलायेंं। अधिकारियों से बातचीत में डीएम ने कहा कि आवश्यक सेवा की गाडिय़ों को नहीं रोका जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर मेंं कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा मिलने से और ज्यादा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। पॉजिटिव केस शहर क्षेत्र में अधिक संख्या में मिलने के कारण बेरकेडिंग लगाने का आदेश शहर के तीनों थानों के प्रभारियों को दिया गया है। इस क्रम में कचहरी चौक, मीना बाजार, नगर थाना चौक, स्टेशन, चाँदमारी चौक आदि जगहों पर बेरकेडिंग लगाकर सघन जाँच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in