मेरा प्रयास, अगले कार्यकाल में हो शहरों का भी संतुलित विकास : अमिता भूषण
मेरा प्रयास, अगले कार्यकाल में हो शहरों का भी संतुलित विकास : अमिता भूषण 
बिहार

मेरा प्रयास, अगले कार्यकाल में हो शहरों का भी संतुलित विकास : अमिता भूषण

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 27 अक्टूबर (हि.स.)। परवान चढ़ते चुनावी रंग के बीच बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण का चुनावी अभियान जोर पकड़ रहा है। चुनाव अभियान के सुचारू संचालन के लिये मंगलवार को वीरपुर एवं रजौड़ा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। जनसंपर्क के दौरान अमिता भूषण ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति और तालमेल से संतुलित विकास का प्रयास पंचायत स्तर पर सफल रहा है। मेरा प्रयास होगा कि अगले कार्यकाल में शहरों का भी संतुलित विकास हो। यह मुश्किल नहीं है, बस नगर निगम प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली बदलते हुए कोठी संस्कृति से बाहर निकले। हैबतपुर और मोहनपुर पंचायत में दशकों बाद किसी विधायक द्वारा विधायक निधि और अन्य विभागीय योजनाओं से करोंड़ों की योजनाओं का सौगात दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in