मुख्यमंत्री ने किया पश्चिम चम्पारण में  07 विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों  का  उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने किया पश्चिम चम्पारण में 07 विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों का उद्घाटन  
बिहार

मुख्यमंत्री ने किया पश्चिम चम्पारण में 07 विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों का उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 22 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम चम्पारण जिले में 07 विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों का उद्घाटन एवं 01 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का शिलान्यास किया । उन्होंने जिले के गौनाहा प्रखंड के बेलसंडी में विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का उद्घाटन किया । इसके आलावा उन्होंने सिकटा प्रखंड के सरगटिया में, मैनाटां प्रखंड के रामपुर में, नरकटियागंज प्रखंड के मुसहरवा खापटोला में, योगापट्टी प्रखंड के सिसवा भूमिहार में, चनपटिया प्रखंड के चनपटिया में एवं रामनगर प्रखंड के रामनगर में 33/11 केवी क्षमता वाले विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का भी उदघाटन किया । उन्होंने बगहा-02 प्रखंड के सेमरा में विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का शिलान्यास भी किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के तुरंत बाद जिलाधिकारी कुंदन ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की । समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित विभिन्न विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों का रखरखाव तथा सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए सभी संबंधित अभियंता एवं कनीय अभियंता सर्तक होकर अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। साथ ही बगहा-02 के सेमरा में निर्माणाधीन विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए सरकार ने स्मार्ट मीटर एवं प्रीपेड मीटर लगाने का निदेश दिया गया है। इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करते हुए अविलंब निर्धारित उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर/प्रीपेड मीटर सुलभ कराया जाय। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अबतक लगभग 3400 प्रीपेड मीटर लगा दिया गया है तथा शेष उपभोक्ताओं को तुरंत ही इससे लाभान्वित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिले में पुराने एवं जर्जर विद्युत तारों को शीघ्रातिशीघ्र बदलने का भी निर्देश दिया । हिंदुस्थान समाचार /अमानुल हक/विभाकर-hindusthansamachar.in