मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्यपाल को सौंपी 243 नव निर्वाचित विधायकों की सूची
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्यपाल को सौंपी 243 नव निर्वाचित विधायकों की सूची 
बिहार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्यपाल को सौंपी 243 नव निर्वाचित विधायकों की सूची

Raftaar Desk - P2

पटना, 12 नवम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा के 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची गुरुवार को राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दी गई। विधायकों की सूची सौंपे जाने के बाद बिहार में सरकार गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्यपाल बहुमत के आधार पर दलों को सरकार बनाने का न्यौता देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मुलाकात कर बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरूगन डी, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीणा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव प्रमोद कुमार शर्मा एवं राकेश कुमार शर्मा भी उस समय मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in