महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत के लिए  कन्हैया ने थामी कमान
महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत के लिए कन्हैया ने थामी कमान 
बिहार

महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत के लिए कन्हैया ने थामी कमान

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कम्युनिस्ट नेता डॉ. कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की कमान थाम ली है। कन्हैया कुमार ने यहां प्रचार अभियान की शुरुआत चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के पक्ष में सभा करके की है। उसके बाद शनिवार को उन्होंने तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाकर नई सरकार बनाने की अपील की। प्रचार अभियान की शुरुआत कन्हैया ने अपने गांव बीहट के बाजार से की। इसके बाद सिमरिया घाट एवं बरौनी बाजार में लोगों से मिलकर तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के सीपीआई प्रत्याशी और अपने ग्रामीण राम रतन सिंह के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा। इसके साथ ही कन्हैया साहित्यिक मूड में आ गये। दुष्यंत कुमार की पंक्तियां शेयर करने के बाद उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की चर्चित पंक्ति 'समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याघ्र, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध' लिखकर सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जनसंपर्क के दौरान कन्हैया ने कहा कि इस बार के चुनाव में आर-पार की लड़ाई है। यह चेहरे नहीं, नीति और नीयत की लड़ाई है। महागठबंधन वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने में सक्षम है और जनता सरकार की इस दोहरी नीति से आजिज आ चुकी है तथा सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in