मशरूम उत्पादन विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
मशरूम उत्पादन विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न 
बिहार

मशरूम उत्पादन विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Raftaar Desk - P2

भागलपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। भागलपुर के सबौर स्थित कृषि विज्ञान केंद् सबौर द्वारा ग्राम खरबा प्रखण्ड-गोराडीह में आयोजित गरीब कल्याण रोजगार योजना अन्तर्गत प्रवासी कामगारों के लिए "मशरूम उत्पादन' विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को प्रशिक्षण की आयोजिका अनिता कुमारी ने कहा कि बेरोजगारी आज एक ज्वलंत समस्या है। कोरोना के कारण आज स्थानीय स्तर पर यह समस्या और बढ़ गई है। इस परिस्थिति में आज स्वरोजगार ही एक विकल्प है। इसके लिए कौशल आवश्यक है। इस क्षेत्र में मशरूम उत्पादन एक अच्छा विकल्प है। आज के बदलते परिवेश बढ़ती जनसंख्या, स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता एवं बदलता खान-पान का ढर्रा की वजह से मशरूम के प्रति रूझान दिनों दिन बढ़ रहा है एवं आने वाले समय में इसकी माँग और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरूम उत्पादन तकनीकी की सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण में गोराडीह, सबौर एवं कई गांव के क्रमशः सियारगढ़, मुरहन, फरका, ताड़र, मोहनपुर, कुशाहा, गानौरा एवं खरबा गाँव के प्रवासी कामगारों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा-hindusthansamachar.in